सिद्धार्थ, अगस्त 7 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। डीएम डॉ. राजा गणपति आर ने बुधवार को नौगढ़ क्षेत्र के आयुष्मान आरोग्य मंदिर हनुमानगढ़िया में आयोजित बीएचएनडी दिवस का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान खामियां मिलने पर कड़ी नाराजगी जताई। साथ ही सीएचओ, एएनएम के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। निरीक्षण के दौरान एएनएम से गर्भवती महिलाओं की सभी प्रकार की जांच के बारे में जानकारी ली। मौके पर पहुंची गर्भवती महिला का स्वास्थ्य जांच कराया। गर्भवती महिलाओं की एचआरपी जांच के लिए एएनएम के पास स्ट्रिप उपलब्ध था। एमसीपी कार्ड पर आरसीएच नंबर गलत अंकित था। ड्यू लिस्ट अपडेट नहीं थी। एचआरपी रजिस्टर पूर्ण न होने पर नाराजगी जताते हुए सीएचओ जय ललिता, एएनएम सरिता गुप्ता पर अनुशासनिक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। डीएम ने निर्देश दिया कि बीएचएनडी दिव...