सिद्धार्थ, सितम्बर 3 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। डीएम डॉ.राजागणपति आर ने शोहरतगढ़ क्षेत्र के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय परसिया का औचक निरीक्षण किया। खामियां मिलने पर कड़ी नाराजगी जताई। साथ ही बीईओ शोहरतगढ़, वार्डन, लेखाकार समेत आठ लोगों से स्पष्टीकरण तलब किया है। डीएम ने निरीक्षण के दौरान कक्षा छह व सात के बच्चों से बात की। साथ ही उपस्थिति पंजिका देखा। निरीक्षण के दौरान कुछ बच्चें ड्रेस व जूता-मोजा नहीं पहने थे। डीएम ने नाराजगी जताते हुए संबंधित अध्यापिका को निर्देश दिया कि बच्चों को ड्रेस एवं जूता मोजा आदि उपलब्ध कराएं। इसके बाद डीएम ने भोजन की गुणवत्ता को चखकर चेक किया। कमी मिलने बिफर पड़े। नास्ते में मौके पर सूखी सब्जी, चावल, दाल मिला। दाल चेक किया तो दाल में दाल ही नहीं मिला सिर्फ पानी था। इसके साथ ही रायता और सलाद न ...