सिद्धार्थ, अगस्त 12 -- सिद्धार्थनगर। हिन्दुस्तान टीम जिले में यूरिया, डीएपी और एनपीके की उपलब्धता के सापेक्ष किल्लत की आ रही समस्याओं की हकीकत जानने के लिए डीएम डॉ. राजा गणपति आर ने कई उर्वरक दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान स्टाक के सापेक्ष उपलब्धता कम मिलने पर नाराजगी जताते हुए चार दुकानों को सील करते हुए एफआईआर करने का निर्देश दिया। डीएम डॉ. राजा गणपति आर ने मेसर्स ओमकार ट्रेडर्स करजहवा के निरीक्षण में वितरण रजिस्टर में 1588 बोरी के सापेक्ष 33 बोरी उपलब्ध पाया। मेसर्स जायसवाल खाद भंडार करजहवा के निरीक्षण में वितरण रजिस्टर में 701 बोरी के सापेक्ष 411 बोरी उपलब्ध पाया। मेसर्स कृष्ण मुरारी खाद भंडार धेंसा बाजार के निरीक्षण में वितरण रजिस्टर में 712 बोरी के सापेक्ष 151 बोरी उपलब्ध पाया। मेसर्स त्रिपाठी बीज भंडार महादेवा तिवारी के निर...