सिद्धार्थ, दिसम्बर 2 -- सिद्धार्थनगर। डीएम शिवशरणप्पा जीएन ने नगर पालिका सिद्धार्थनगर क्षेत्र के गोशाला सेमनार का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान खामियां मिलने पर ईओ और पशु चिकित्सा अधिकारी से स्पष्टीकरण तलब किया है। क्षेत्र के सेमनार गोशाला का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम ने सबसे पहले भूसा, पशु आहार, स्टाक रजिस्टर को देखा। डीएम के निरीक्षण में गोशाला में 57 गोवंश संरक्षित मिले पर उनके लिए हरा चारा की व्यवस्था नहीं थी। इस पर डीएम की त्योरी चढ़ गई। डीएम ने कड़ी नाराजगी जताते हुए अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को कारण बताओ नोटिस निर्गत करने का निर्देश दिया। वहीं निरीक्षण के दौरान पता चला कि लंबे समय से पशु चिकित्सा अधिकारी ने गोशाला का निरीक्षण ही नहीं किया था। इस पर नाराजगी जताते हुए पशु चिकित्सा अधिकारी से स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया। डी...