सिद्धार्थ, अप्रैल 28 -- सिद्धार्थनगर, हिटी। जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर ने सोमवार को खेसरहा ब्लॉक कंचनपुर गांव में मनरेगा से कराए गए इंटरलाकिंग कार्य नरेश के घर से जग्गा के घर तक व केवला देवी के घर से प्राथमिक विद्यालय तक इंटरलाकिंग सड़क को खुदवाकर देखा। दोनों इंटरलाकिंग सड़क मानक के अनुरूप नहीं मिला। इस पर डीएम ने कड़ी नाराजगी जताते हुए ग्राम पंचायत सचिव सतीश कुमार को निलंबित करने व एक सप्ताह के अंदर दोबारा इंटरलाकिंग सड़क बनवाने का निर्देश दिया। डीएम ने सामुदायिक शौचालय कंचनपुर का निरीक्षण किया। उन्होंने समय से खुलने और ज्यादा से ज्यादा गांव के लोग इसका इस्तेमाल करने के लिए प्रयास समेत नियमित साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। अन्नपूर्णा भवन के निरीक्षण दौरान शीघ्र जिला पूर्ति अधिकारी को हैंडओवर कराने का निर्देश दिया। उन्हो...