गाजीपुर, सितम्बर 8 -- गाजीपुर, संवाददाता। जिला कृषि अधिकारी उमेश कुमार ने तहसील कासिमाबाद क्षेत्र में उर्वरक दुकानों का निरीक्षण किया गया। जिसमें मौर्य बीज भंडार सिधागर और कुशवाहा बीज भंडार कासिमाबाद पर स्टाक सहित अन्य का मिलान किया। जिसमें कुशवाहा बीज भंडार कासिमाबाद व मौर्य बीज भंडार सिधागर का उर्वरक लाइसेंस निलंबित किया गया। वहीं उर्वरक की आपूर्ति बाधित की गयी है। जिला कृषि अधिकारी उमेश कुमार ने बताया कि दोनों दुकानों पर स्टाक का मिलान करने में कई कमियां मिलने पर कार्रवाई की गयी। दोनो दुकानों का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया। उन्होने बताया कि नन्दगंज रैंक प्वाइन्ट में एचयूआरएल यूरिया की 2456 मिट्रिक टन की रैक प्राप्त हुई है, जिसमें से सहकारिता क्षेत्र में 859 मिट्रिक टन और निजी क्षेत्र में 1598 मिट्रिक टन यूरिया की आपूर्ति की गई है। जनपद...