प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 24 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। डीएम के औचक निरीक्षण में शनिवार को उप निदेशक कृषि कार्यालय की पोल खुल गई। महिला कर्मचारी जागृति सिंह के लगातार अनुपस्थित रहने के बाद भी वेतन निकाले जाने पर इसे वित्तीय अनियमितता बताते हुए जांच के निर्देश दिए। अभिलेख में खामियां मिलने पर प्रधान सहायक विजय सिंह की वेतनवृद्धि रोकने का निर्देश दिया। उप निदेशक को एक महीने में कार्यालय के काम काज में सुधार लाने का निर्देश दिया। शनिवार को उप निदेशक कृषि कार्यालय पहुंचे डीएम शिव सहाय अवस्थी को हर कदम पर खामियां मिलीं। उन्होंने कार्यालय के सभी कक्ष का भ्रमण कर निरीक्षण किया। शौचालय में गंदगी मिलने पर नाराजगी व्यक्त की और कार्यालय की उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया। पंजिका में एक साथ एक ही दिन चार कर्मचारी आकस्मिक अवकाश पर मिले। उन्होंने नाराजगी व्...