सिद्धार्थ, दिसम्बर 15 -- सिद्धार्थनगर, हिटी। डीएम शिवशरणप्पा जीएन ने बांसी क्षेत्र के काजी रुधौली में खामियां मिलने पर खाद की दो दुकानों को सील करा दिया। साथ ही दोनों का लाइसेंस निरस्त करने का निर्देश दिया। डीएम ने बांसी क्षेत्र के काजी रुधौली में मिश्रा बिल्डिंग मॅटेरियल व शुक्ला सीमेंट खाद विक्रेता की दुकान पर पहुंच पर खाद के स्टॉक और वितरण रजिस्टर देखा। इसके बाद किसानों से फोन पर बात की। इसमें ओवररेटिंग की शिकायत मिली। इसके अतिरिक्त किसानों का गलत मोबाइल नंबर वितरण रजिस्टर में लिखा होने, किसानों की ओर से खरीदी गई उर्वरक की संख्या अधिक दर्ज करने का मामला सामने आया। इस पर डीएम ने नाराजगी जताते हुए तत्काल लाइसेंस निरस्त करने का निर्देश दिया। डीएम के निर्देश पर जिला कृषि अधिकारी मो.मुज्जमिल ने मौके पर ही दोनों दुकानों को सील करा दिया।

हिं...