मथुरा, नवम्बर 11 -- मथुरा। थाना हाइवे के अंतर्गत गांव खामिनी में रविवार रात मामूली कहासुनी को लेकर एक समुदाय के युवकों ने दो युवकों को पीट दिया। विरोध करने पर पथराव कर दिया। इसमें दो युवक घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कर घायलों को उपचार को भेज तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार रविवार रात करीब साढ़े नो बजे गांव खामिनी निवासी विजय के घर के सामने फरमान अपने तीन-चार दोस्तों के साथ खड़ा था। आरोप है कि वह आपस में बातचीत करने के दौरान गाली गलौज कर रहे थे। इस पर घर से बाहर आकर विजय ने उनसे घर के बाहर गाली गलौज न करने को कहा। आरोप है कि इस पर युवकों विजय को गाली देने लगे। इसका विजय ने विरोध किया तो नामजदों ने उसके साथ मारपीट कर दी। इस दौरान वहां आये गांव के ही युवक विनोद ने बीच बचाव किया तो उसके साथ भी मारपीट...