उरई, अक्टूबर 30 -- कोंच। कोंच ब्लॉक के खाबरी गांव में आज भी श्मशान घाट नहीं है। दाह संस्कार के लिए ग्रामीणों को खेतों के किनारे जाना पड़ता है। गुरुवार को बारिश के बीच एक बुजुर्ग महिला का अंतिम संस्कार करने के लिए गांव के लोगों को खेत किनारे टेंट लगाना पड़ा। गांव के ही एक किसान ने वीडियो वायरल कर गांव का यह दर्द साझा किया। हालांकि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। कोंच तहसील मुख्यालय महज़ 10 किमी दूर महेशपुरा रोड पर करीब 12 की आबादी वाला खाबरी गांव है। गुरुवार को गांव निवासनी जतन कुंवर पत्नी सिरोबन सिंह की बीमारी के चलते मौत हो गई। तेज बारिश होने के कारण परिजनों के सामने समस्या आई। बारिश थमी तो परिजनों ने खेत किनारे टेंट लगाया और अंतिम संस्कार किया। ग्रामीणों ने कहा कि गांव में आज तक श्मशान नहीं बन सका है। --...