मुजफ्फर नगर, नवम्बर 18 -- खाप पंचायतों में जिंदा है असली हिन्दुस्तानः सुरेंद्र चौधरी अनेकता में एकता की मिसाल कायम, महात्मा गांधी ने देखा था इसी का सपना उप मुख्यमंत्री ने दिया जोर, युवा कुरीतियों को छोड़ तक देश भक्ति की राह में चलें मुजफ्फरनगर, वरिष्ठ संवाददाता। जम्मू कश्मीर के उप मुख्यमंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि खाप पंचायतों में अब भी असली हिन्दुस्तान जिंदा है। जिस हिन्दुस्तान की कल्पना महात्मा गांधी ने की थी, उसे खापों में देखा जा सकता है। यहां कोई जाति-धर्म नहीं। यहां कोई छोटा-बड़ा नहीं। यहां सब एक हैं। उन्होंने युवा पीढ़ी का भी आह्वान किया कि वे नशाखोरी समेत अन्य कुरीतियों से दूर रहें और देशभक्ति के रास्ते पर चलें। सोरम गांव में आयोजित सर्वजातीय सर्वखाप महापंचायत में जुटी भारी भीड़ को सोमवार को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए ज...