मुजफ्फर नगर, नवम्बर 25 -- गांव खरड़ में मलिक क्रिकेट टूर्नामेंट का कश्यप समाज के खाप चौधरी डा. सोनू कश्यप ने फीता काटकर उदघाटन किया। डॉ. सोनू कश्यप ने इस अवसर पर सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और खेल के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि खेल केवल मनोरंजन का साधन नहीं है, बल्कि यह शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि वे खेल को पूरी निष्ठा और खेल भावना के साथ खेलें तथा भविष्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करें। टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए ग्रामवासियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस मौक़े पर मा. सीताराम कश्यप, मुकेश कश्यप उर्फ नानू, अरशद, मिंटू कश्यप सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...