पलामू, सितम्बर 30 -- हरिहरगंज, प्रतिनिधि। पलामू के हरिहरगंज और पिपरा प्रखंड में दुर्गा पूजा पंडाल में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। हरिहरगंज मेन बाजार सहित कई स्थानों पर सोमवार की रात में भक्ति जागरण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शहर के खाप कटैया मोहल्ला में नवयुवक सांस्कृतिक समिति की ओर से आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन मुखिया सरोज प्रसाद ने किया। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सरोज प्रसाद ने कहा कि पर्व में आपसी सौहार्द और प्रेम बढ़ता है। इसे और अधिक सशक्त करने की जरूरत है। हरिहरगंज के सांसद प्रतिनिधि अरुण मिश्रा, सुनिल ठाकुर, योगेन्द्र प्रसाद, धनेश सिंह, अजित पासवान, मदन ठाकुर सहित कई लोग उपस्थित थे। हरिहरगंज मेन बाजार दुर्गा पूजा पंडाल में मंगलवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ गई। कमेटी के सदस्य गण श्रद्धालुओ...