चतरा, मई 27 -- कान्हाचट्टी प्रतिनिधि प्रखंड के खापलबानी गांव में फाइलेरिया नियंत्रण एवं उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत रात्रिकालीन रक्त सर्वेक्षण का आयोजन रविवार की रात को किया गया। यह सर्वेक्षण रात साढ़े आठ बजे से रात्रि 12 बजे तक चला। जिसमें स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सक्रिय भूमिका निभाई। इस सर्वेक्षण का उद्देश्य फाइलेरिया संक्रमण की स्थिति का मूल्यांकन करना तथा संभावित संक्रमित व्यक्तियों की शीघ्र पहचान कर उन्हें आवश्यक उपचार प्रदान करना था। इस अभियान के अंतर्गत कुल 100 लोगों के रक्त के नमूने एकत्र किए गए। प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. पंकज कुमार ने बताया कि फाइलेरिया एक मच्छर जनित रोग है जो दीर्घकालिक विकलांगता का कारण बन सकता है, लेकिन नियमित सर्वेक्षण, दवा वितरण एवं समुदाय की सहभागिता से इसे पूर्णत: नियंत्रित किया जा सकता है। ईस कार्य म...