नई दिल्ली, मई 27 -- पटना के चर्चित शिक्षक और लाखों छात्रों के चहेते खान सर ने हाल ही में बताया कि उनकी शादी हो गई है। यह खबर उन्होंने अपने छात्रों को सबसे पहले दी और कहा, "आप सब मेरी जिंदगी का हिस्सा हैं, इसलिए सबसे पहले आपको ही बताना जरूरी समझा।" खान सर ने बताया कि शादी की तारीख पहले से तय थी, लेकिन उसी दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया। ऐसे में उन्होंने शादी को सादगी से संपन्न किया। उन्होंने कहा, "मेरे छोटे भाई और अम्मी ने शादी करवा दी। अम्मी को ना नहीं कर सका।" हालांकि, शादी बेहद सादा अंदाज में हुई, मगर अब एक शानदार रिसेप्शन का आयोजन 2 जून को पटना के दानापुर में होने वाला है। डिजिटल इन्विटेशन पहले ही भेज दिए गए हैं। इसके अलावा उन्होंने 6 जून को अपने स्टूडेंट्स के लिए खास दावत का ऐलान भी किया है।खान सर ने बना डाली पत्नी की 'तस...