पटना, जून 20 -- मशहूर टीचर और यूट्यूबर खान सर ने अपनी शादी की दूसरी रिसेप्शन पार्टी शुक्रवार को पटना के इमारत अंजुमन इस्लामिया हॉल में दी। खास बात ये रही कि इस पार्टी में सिर्फ छात्राओं को न्यौता दिया गया। बताया जा रहा है कि हजारों की तादाद में छात्राएं पहुंची हैं। इस मौके पर खान सर ने कहा कि रिसेप्शन पार्टी आज सिर्फ छात्राओं के लिए हैं, और फिर आगे छात्रों के लिए होगी। एक हफ्ते तक पार्टी चलेगी। पटना के हॉल में छात्राओं के लिए सभी इंतजाम किए गए थे। खान सर खुद फूल बरसाकर लड़कियों का स्वागत कर रहे थे। इस दौरान स्टूडेंट्स के लिए वीआईपी व्यवस्था की गई थी। मेन्यू में 150 से ज्यादा व्यंजन हैं, जिसमें वेज और नॉनवेज दोनों शामिल हैं। हालांकि गोलगप्पे के स्टॉल पर लड़कियों की काफी भीड़ देखी गई। इस दौरान खान सर भी काफी बिजी नजर आए। वो स्टेज पर बैठने क...