पटना, अगस्त 9 -- देश भर में प्रसिद्ध बिहार के कोचिंग गुरु खान सर का रक्षा बंधन सेलेब्रेशन बेहद खास होता है। उनसे क्लास में या ऑनलाइन पढ़ने वाली लड़कियों को इस दिन का इंतजार रहता है। खान सर ने इस बार पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में रक्षा बंधन समारोह का आयोजन किया जहां बिहार के विभिन्न जिलों के साथ अन्य राज्यों से पहुंची हजारों बहनों ने अपने मुंहबोले भाई को राखी बांधी और पैर छूकर आशीर्वाद लिया। इस मौके पर खान सर की ओर से बहनों को 156 व्यंजनों से परिपूर्ण भोज के साथ खास तोहफा दिया गया। खान सर ने कहा कि यह मेरी खुशनशीबी है कि इतनी सारी बहनों का प्यार मिलता है। भारतीय संस्कृति संसार में सबसे अव्वल है। शनिवार को पटना के प्रसिद्ध श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में पैर रखने की जगह नहीं थी। मौका था खान सर द्वारा आयोजित रक्षा बंधन समारोह का। बिहार के ...