पटना, अगस्त 4 -- चर्चित यूट्यूबर और शिक्षक खान सर ने सावन के आखिरी सोमवार को शिक्षा के बाद मेडिकल क्षेत्र में बड़ी पहल करने का ऐलान किया। हर त्योहार पर वो बिहार के लोगों के लिए स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़ी नई सेवा का आगाज करेंगे। एक इंटरव्यू में खान सर ने कहा कि वो बिहार के हर जिले में डायलिसिस सेंटर और ब्लड बैंक खोलेंगे। जिसके लिए जर्मनी और जापान से मशीने मंगाई जा रही हैं। खान सर के आगामी प्लान में आधुनिक अस्पताल भी शामिल हैं। इस दौरान खान शिव भक्त के रूप में नजर आए। माथे में तिलक और त्रिपुंड लगाए हुए थे। खान सर ने कहा कि किडनी खराब होने की समस्या से जूझ रहे मरीजों के लिए राज्य के हर जिले में डायलिसिस सेंटर स्थापित करेंगे। उन्होंने बताया कि एक बार की डायलिसिस पर औसतन 4000 रुपये खर्च होते हैं। ऐसे में एक मरीज को महीने में लगभग 50 हजार रुपये...