सहारनपुर, जुलाई 4 -- सहारनपुर प्रताप मार्केट स्थित खान मार्केट के समस्त व्यापारियों ने माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम ज्ञापन भेजकर अपने साथ हो रहे अन्याय और व्यापार में आ रही समस्याओं को लेकर गहरी चिंता जताई और पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में बताया कि खान मार्केट में लगभग 93 दुकानें तीन मंजिला संरचना में स्थित हैं, जहां बीते 40 वर्षों से हजारों परिवारों की आजीविका जुड़ी हुई है। सभी व्यापारी शासन द्वारा निर्धारित नियमों का पालन करते हुए नियमित रूप से सिक्योरिटी राशि जमा कर किराए पर दुकाने लेकर व्यापार कर रहे हैं। व्यापारियों के अनुसार, विश्वसनीय सूत्रों से जानकारी मिली है कि यह संपत्ति शत्रु संपत्ति हो सकती है तथा नगर निगम के अभिलेखों में केवल 35 दुकानें ही दर्ज हैं। इसके विपरीत सग...