संतकबीरनगर, मार्च 16 -- हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। होली के बाद जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या दो गुना से अधिक हो गई। जिला अस्पताल के साथ ही सीएचसी व पीएचसी पर काफी भीड़ रही। अस्पताल में सबसे अधिक तो पेट दर्द व दस्त की समस्या को लेकर मरीजा अस्पताल पहुंच रहे। यहां पर फीजिशियन चिकित्सक के कक्ष के बाहर मरीजों की इतनी अधिक भीड़ कि सुरक्षा गार्ड को मरीजों को कतार में खड़ा करना पड़ा। होली में लोग खान पान में लापरवाही बरतने लगते हैं। जिससे कि हर कोई पेट दर्द व दस्त के चपेट में आ जाता है। शनिवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में भी यही देखने को मिला। यहां पर इन मरीजों का उपचार कर रहे डॉ माज फारुखी ने बताया कि जो भी मरीज आए हैं इनमें ज्यादातर को खान पान में लापरवाही बरतने के कारण दस्त व पेट में दर्द की परेशानी बनी हुई है। दो दर्जन से अधिक मरीजों को...