कटिहार, अप्रैल 25 -- डंडखोरा, संवाद सूत्र प्रखंड क्षेत्र में अवैध मिट्टी का खनन कर तथा खनन विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देश को ठेंगा दिखाते हुए मिट्टी माफियाओं द्वारा लगातार अवैध मिट्टी कटाई कर अवैध तरीके से ट्रैक्टर पर लोड कर बिक्री किया जा रहा है। स्थानीय लोगों द्वारा कई बार खनन विभाग को इसकी शिकायत की गई। ट्रैक्टर ट्राली में मिट्टी को बिना ढके तथा रास्ते में धूल ढकड़ उड़ाते गाड़ी चलती है। जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लोगों की शिकायत पर खनन विभाग द्वारा अवैध तरीके से मिट्टी कटाई एवं मिट्टी की ढुलाई कर रहे तथा खनन विभाग के नियम के विरुद्ध के ढुलाई कर रहे 10 ट्रैक्टर को कटिहार- कंधरपैली प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क के दुर्गास्थान डंडखोरा के समीप मिट्टी से लदे ट्रैक्टर को जप्त किया है। मिली जानकारी के अनुसार मिट्टी रतन...