साहिबगंज, नवम्बर 25 -- मंडरो। मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के खैरबन्नी सहित अन्य मौजा में संचालित क्रशर की जांच मंगलवार को खान निरीक्षक राजेश कुमार ने की। खान निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि सभी क्रशर मालिकों को एनजीटी की ओर से जारी गाइड लाइन का पालन करना है । इसी को लेकर आज मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के विभिन्न स्टोन क्रशरों का निरीक्षण किया गया । क्रशर मालिक नियम को फॉलो कर रहा हैं या नहीं निरीक्षण के दौरान इसको देखा गया। उन्होंने कई क्रशर मालिकों को एनजीटी की ओर से जारी मानको को तीस दिनों में पूरा करने का निर्देश दिया । अन्यथा कार्रवाई की बात कही। उन्होंने यह भी कहा कि जिन-जिन क्रशरो में आवश्यक कागज की कमी है ,30 दिनो के अंदर पूरा कर लें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...