मिर्जापुर, फरवरी 20 -- जिगना,हिन्दुस्तान संवाद। विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के पुलिस चौकी नदिनी अंतर्गत जोपा गाँव में गंगा नदी से अवैध बालू खनन की लगातार शिकायत पर बुधवार को सुबह दस बजे खान विभाग की टीम ने औचक छापेमारी की। टीम के सामने ही बालू लदा नौका व ट्रैक्टर व ट्राली लेकर खनन व परिवहन माफिया भाग निकले। इस दौरान खनन विभाग की टीम के साथ मौजूद पुलिस हाथ बांधे खड़ी रही। एक भी ट्रैक्टर नहीं पकड़ा और न ही किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई ही की। इससे खान निरीक्षक समेत अन्य अधिकारी खाली हाथ मुख्यालय लौट आए। फिलहाल खान निरीक्षक लक्ष्मीशंकर एवं बृजेश गौतम ने दोबारा छापेमारी कर अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही। विंध्याचल कोतवाली के नदिनी चौकी क्षेत्र के जोपा गांव के गंगा घाट और आसपास के अन्य गंगा घाटों से बालू का अवैध खनन धड़ल्ले स...