बिजनौर, मई 17 -- बिजनौर। खान एकेडमी इंडिया के तत्वावधान में जनपद बिजनौर के समस्त कंपोजिट, पीएम श्री विद्यालयों एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में गणित एवं विज्ञान विषय की गुणवत्ता में सुधार के लिए ऑनलाइन कंटेंट के उपयोग के प्रशिक्षण कार्यक्रम के द्वितीय दिवस में किरतपुर के 81 व नूरपुर के 51 तथा दोनों विकास क्षेत्र के 4 एआरपी सहित 136 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। शुक्रवार को प्रशिक्षण कार्यक्रम विकास भवन में आयोजित किया गया। अल्हैपुर व हल्दौर के 130 शिक्षक व एआरपी को विषयवस्तु आधारित प्रशिक्षण प्रदान किया गया। सीडीओ पूर्ण बोरा ने अपने संबोधन में सभी अध्यापकों को निर्देशित किया कि वे खान एकेडमी प्लेटफार्म का अधिकतम उपयोग करते हुए, मास्टरी लर्निंग का उपयोग करते हुए अपने विद्यालय में नामांकित कक्षा 06 से 08 के सभी बच्चों का पंजीकरण कराना सुनि...