लखीमपुरखीरी, नवम्बर 19 -- कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में छात्राओं को गणित व विज्ञान में पारंगत करने के लिए खान एकेडमी के सहयोग से ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जाती हैं। समय-समय पर परीक्षाएं भी कराई जाती हैं। मैथ इंप्रूवमेंट प्रोग्राम और विज्ञान की नीव कार्यक्रम का संचालन किया जाता है। एकेडमी का 22 नवम्बर को दिल्ली में एजुकेशन समिट (वार्षिकोत्सव) प्रस्तावित है। एकेडमी द्वारा प्रदेश के कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले कस्तूरबा स्कूल के गणित, विज्ञान शिक्षक व जिला समन्वयक को आमंत्रित किया गया है। राज्य परियोजना निदेशक मोनिका रानी ने एजुकेशन समिट में जाने वाले शिक्षकों, जिला समन्वयकों की सूची जारी की है। इसमें खीरी जिले की जिला समन्वयक बालिका शिक्षा रेनू श्रीवास्तव को आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा वन ग्राम...