नई दिल्ली, मई 2 -- भोजन पकाना और परोसना दोनों की एक कला है। इस कला में माहिर लोग खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए आए दिन अपने रेसिपी में नए-नए प्रयोग करते रहते हैं। ऐसे ही एक प्रयोग का रिजल्ट है-खाने में स्मोकी इफेक्ट। आपने रेस्तरां, बार्बेक्यू और बार में सर्व की जाने वाली कई ड्रिंक और फूड्स में स्मोकी इफेक्ट का स्वाद चखा होगा। स्मोकी फूड वे खाद्य पदार्थ होते हैं, जिनमें धुएं का स्वाद और खुशबू होती है। आंखों को लुभाकर भूख बढ़ाने वाला यह स्मोकी इफेक्ट भले ही आपके टेस्ट बड्स को तो खुश कर देता है लेकिन अनजाने में आपकी सेहत पर भारी पड़ सकता है। आपको बता दें, स्मोक्ड फूड्स का सेवन करने से कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा तक बढ़ सकता है। आइए जानते हैं आखिर स्मोक्ड फूड्स का सेवन करने से सेहत को क्या गंभीर नुकसान होते हैं।स्मोक्ड फूड्स का सेवन करने क...