मुजफ्फर नगर, जुलाई 9 -- पुरकाजी। पंडित जी वैष्णों ढाबे का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि सोमवार रात देव मिलन ढाबे पर कांवड़ियों ने दाल में प्याज मिलने पर हंगामा कर दिया। आक्रोशित कांवड़ियों ने ढाबे में प्लास्टिक कुर्सियां, फ्रिज के शीशे और पंखे आदि तोड़ दिए। वहीं एक कर्मचारी के साथ मारपीट भी की। इस बीच एक कांवड़ियां भी चोटिल हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और कांवड़ियों को समझा बुझाकर शांत किया। दिल्ली-देहरादून हाईवे पर ग्राम फलौदा के कुलदीप त्यागी का देव मिलन ढाबा है। उसने ढाबे को धीरज पुत्र आसाराम ग्राम बढेडी राजपूताना बहादराबाद उत्तराखंड को किराए पर दे रखा है। सोमवार रात एक बजे ढाबे पर कांवड़िये खाना खाने के लिए रुके थे। खाने खाते समय दाल में प्याज निकल गई। इस पर कांवड़ियों ने हंगामा कर दिया। इस बीच कुछ और कांवड़िये वहां आए गए ...