उरई, नवम्बर 25 -- कोंच। खाना बनाते समय सब्जी की पतीली में छिपकली गिरने के बाद अनजाने में मां और दो बेटो के खा लेने पर तीनों की हालत बिगड़ गई। जिन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। ग्राम चमेड़ निवासी महिला मनोज देवी अपने परिवार के लिए मंगलवार दोपहर का खाना बना रही थी। उसने चूल्हे पर आलू गोबी की सब्जी पतीली में चड़ाई औऱ आटा गूढ़ने ने लग गई। पतीली पर ढक्कन नहीं लगा इसलिए उसमे ऊपर से एक छिपकली गिर गई जिसका पता मनोज देवी को न लगा। कुछ देर बाद सब्जी जब बनकर तैयार हो गई तो उसने अपने 12 वर्षीय रौनक औऱ 15 वर्षीय पुत्री कनक के साथ बैठकर खाना खाया। खाना खाने के बाद तीनों की तबीयत बिगड़ गई। पड़ोसी उन्हें अस्पताल लेकर आये जहां उनका उपचार चल रहा है सीएचसी के चिकित्सा अधिकारी डॉ रामनकरन सिंह गौर ने बताया कि ग्राम चमेड़ के एक ही परिवा...