नई दिल्ली, मार्च 7 -- सुबह ब्रेड या पराठे पर लगाना हो या फिर ग्रेवी और राइस बनाते हुए फ्लेवर को एन्हांस करना हो, बटर यानी मक्खन का इस्तेमाल हमारी रसोई में भरपूर होता है। किसी भी डिश में बस थोड़ा सा बटर एड दो, इससे खाने की खुशबू और फ्लेवर एकदम दोगुना हो जाता है। अब हममें से ज्यादातर लोग बटर का इस्तेमाल करते तो हैं लेकिन सही तरीका नहीं जानते। इस वजह से कई बार बटर का फ्लेवर डिश में ठीक तरह से बैठ ही नहीं पाता और कई बार उल्टा डिश का फ्लेवर ही बिगड़ जाता है। इन दोनों प्रॉब्लम्स से बचने के लिए आज हम आपको बटर के इस्तेमाल से जुड़ी कुछ टिप्स एंड ट्रिक्स बता रहे हैं। इस तरह से बटर का इस्तेमाल करेंगी तो आपकी हर डिश का स्वाद दोगुना हो जाएगा। आइए जानते हैं इन बड़े काम की टिप्स के बारे में।बटर का ऐसे करें इस्तेमाल 1 अगर आप बटर चिकन या मटन बना रही हैं त...