देवरिया, जुलाई 4 -- रामपुर कारखाना(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम खाने-पीने के विवाद में दो दोस्तों ने आपस में चाकू बाजी कर ली। बीच चौराहे पर चाकू बाजी की घटना से भगदड़ मच गई। घटना में दोनों घायल हो गए। मामले में किसी पक्ष ने तहरीर नहीं दिया है। रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के बिशुनपुर भरथ राय गांव निवासी राजा यादव पुत्र फागू यादव तथा नगर पंचायत रामपुर कारखाना कस्बा के नोनिया टोली वार्ड के सुनील पासवान पुत्र अरविंद पासवान आपस में दोस्त हैं। बुधवार की रात में दोनों बैजनाथपुर चौराहे पर गए थे। देर रात खाने-पीने के दौरान दोनों ने आपस में नोंक-झोंक शुरू कर दी। कहा सुनी के बाद दोनों ने एक दूसरे पर चाकू से वार करना शुरू कर दिया। दोनों के पीठ में चाकू लग गई और दोनों घायल हो गए। आसपास के लोगों ने 112 नंबर पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंचे पीआरबी के पु...