भभुआ, जनवरी 23 -- गिरफ्तार रामबचन के बाद पारस ने भी पूछताछ में पुलिस के समक्ष कबूला जुर्म शहर से गुजरी सुवरा नदी में मोहित को डुबोकर हत्या कर देने की बात स्वीकारी (प्रेसवार्ता में खुलासा/पेज तीन) भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। खाने-पीने के लिए पैसा नहीं देने पर दो दोस्तों ने सुअरा नदी में डुबोकर कर मोहित मलाह की हत्या कर दी। पूर्व से गिरफ्तार रामबचन मल्लाह से पूछताछ के बाद पुलिस ने दूसरे आरोपित पारस बिंद को भी गिरफ्तार कर लिया। इसकी पुष्टि एसडीपीओ मनोरंजन भारती ने शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेसवार्ता में की और बताया कि आरोपित ने दोस्त मोहित की हत्या करने की बात कबूल की है। शहर के वार्ड 15 स्थित दक्षिण मुहल्ला निवासी मोहित का शवह 21 नवम्बर 2025 को भभुआ थाना क्षेत्र में सुअरा नदी से बरामद हुआ था। एसडपीओ ने बताया कि मृतक के पुत...