प्रधान संवाददाता, मार्च 4 -- गंगा नदी के किनारे जेपी गंगा पथ के बगल में एलसीटी घाट से दीघा के बीच महिला हाट बनेगी। यह हाट सिर्फ महिला व्यवसायियों के लिए होगी। बिहार में पहली बार महिला हाट का निर्माण कराया जा रहा है, जहां अलग-अलग जिलों की महिला उद्यमियों को घरेलू उत्पाद बेचने का अवसर मिलेगा। यहां राष्ट्रीय स्तर पर मेला भी लगेगा। बिहार की पारंपरिक कलाओं को महिला हाट में प्रदर्शित करने का मौका मिलेगा। महिला हाट में खाने-पीने, पेंटिंग, ग्राफ्ट, शिल्प, कला, नावाचार से संबंधित सामग्रियां मिल सकेंगी। शहर के अलग-अलग इलाकों में समय-समय पर मेले का आयोजन होता है लेकिन यह जगह ऐसा होगा जहां लोग सालभर घरेलू उत्पाद की सामग्री खरीद सकते हैं। इसमें हस्तशिल्प की सामग्रियां अधिक मिलेंगी। यह भी पढ़ें- स्कूल से खेलते हुए आटा चक्की पहुंच गई छात्रा, मशीन में फं...