कोडरमा, सितम्बर 27 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। समाहरणालय सभागार में उपायुक्त ऋतुराज की अध्यक्षता में जिले के दण्डाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे प्रवर्तन कार्यों और अधिनियमों के अनुपालन की विस्तार से समीक्षा की गई। बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी ने वाहनों पर कार्रवाई और राजस्व संग्रह की स्थिति की जानकारी दी। औषधि नियंत्रण पदाधिकारी ने जिले की दवा दुकानों के निरीक्षण, श्रम अधीक्षक ने होटल, फैक्ट्री और अन्य स्थलों पर निरीक्षण तथा बाल श्रम उन्मूलन की पहल प्रस्तुत की। खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने खाद्य विक्रेताओं की दुकानों का निरीक्षण और खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता जांच की जानकारी दी। उत्पाद विभाग द्वारा अवैध शराब बिक्री पर नियंत्रण हेतु की गई छापेमारी की भी समीक्षा हुई। उपायुक्त ऋतुराज ने सभी अधिकारिय...