शामली, अक्टूबर 7 -- शामली। सोमवार को शहर के सिंभालका बाईपास पर साओल हार्ट केयर सैंटर के उदघाटन पर पहुंचे प्रसिद्ध हार्ट चिकित्सक डा. बिमल छाजेड ने कहा कि हार्ट का ईलाज सीधो ऑपरेशन नही बल्कि कुछ चीजों पर प्रतिबंध लगाने से भी किया जा सकता है। उन्होने हार्ट पेसेंट से खाने में तेल और चिकनाई का प्रयोग न करने का आहवान किया। सोमवार को साओल हार्ट केयर सैंटर का उदघाटन सदर विधायक प्रसन्न चौधरी व प्रसिद्ध हार्ट चिकित्सक डा. बिमल छाजेड ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि हार्ट का इलाज केवल सीधे ऑपरेशन या बाईपास सर्जरी तक सीमित नहीं है। उन्होंने जोर देकर कहा कि कुछ जीवनशैली में बदलाव और खाने-पीने की आदतों पर नियंत्रण रखकर भी हार्ट रोगियों का इलाज संभव है। उन्होने हार्ट रोगियों से तेल और चिकनाई वाले पदार्थों का सेवन कम करने का आहवान क...