भागलपुर, अप्रैल 12 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता मायागंज अस्पताल के हड्डी रोग विभाग के बेड नंबर 58 पर डॉ. कन्हैया लाल की यूनिट में भर्ती 55 वर्षीय प्रमिला देवी दो डॉक्टरों (एनेस्थेटिक व यूनिट इंचार्ज) के बीच का टसल माना जा रहा है। प्रमिला देवी के पति श्रीलाल मंडल निवासी वल्लीटोला पीरपैंती ने बताया कि जबसे उनकी पत्नी अस्पताल में भर्ती हुई है। तबसे लेकर अब तक बाहर से दवा-इंजेक्शन से लेकर हम सबके खाने-पीने पर तकरीबन 80 हजार रुपये खर्च हो चुके हैं। लेकिन पत्नी की सर्जरी न होने से उसके रीढ़ में दर्द लगातार बना हुआ है। अब तो ये लगता है कि इतने रुपये में तो किसी निजी अस्पताल में पत्नी की सर्जरी हो जाती। मानसिक व शारीरिक पीड़ा से मुक्ति मिल जाती सो अलग। अब तो जेब में इतने भी रुपये नहीं है कि निजी अस्पताल में जाकर इलाज करा सके। इधर, निश्चेतक ने दिया ...