राकेश सिंह, नवम्बर 5 -- अफ्रीकी देश ट्यूनीशिया में फंसे झारखंड के प्रवासी मजदूरों की वतन वापसी का सिलसिला शुरू हो गया है। विदेशी धरती पर फंसे हुए 48 प्रवासी मजदूरों में से 31 मजदूरों का पहला जत्था बुधवार को मुंबई के सीएसएमटी एयरपोर्ट पर उतरा। इसके बाद वे ट्रेन से अपने घर की ओर लौटेंगे। गुरुवार को दूसरे जत्थे में शामिल 9 मजदूरों की वापसी होगी। इसके बाद शेष 8 मजदूर शुक्रवार को लौटेंगे। सैलरी नहीं दी, तो खाना तक के नहीं बचे थे पैसे बता दें कि झारखंड के हजारीबाग, गिरिडीह तथा बोकारो जिले के 48 प्रवासी मजदूर ट्रांसमिशन लाइन में काम करने के लिए अफ्रीकी देश ट्यूनीशिया में फंस गए थे। जहां वे एलएंडटी कंपनी के अधीन कांन्ट्रैक्ट पर प्रेम पावर कंस्ट्रशन लिमिटेड (पीपीसीएल) पर काम कर रहे थे। काम के बाद बीते चार माह से कंपनी मजदूरी का भुगतान नहीं कर रही ...