रामपुर, मई 4 -- टांडा थाना क्षेत्र के एक गांव में बारात के खाने को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद दूल्हा और दूल्हन पक्ष के बीच जमकर मारपीट हो गई। काशीपुर जिले से एक सैलून पर काम करने वाले युवक की बारात टांडा थाना क्षेत्र के दढियाल चौकी के एक गांव में आई थी। शादी की रस्म चल रही थी। इस बीच खाने को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। जिसके बाद दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए और मारपीट करने लगे। इस दौरान दुल्हन के भाई ने दूल्हे के भाई के सिर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में दूल्हे का भाई घायल हो गया। मौके पर पुलिस भी पहुंच गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...