फिरोजाबाद, नवम्बर 28 -- शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के बालाजी के पास स्थित एक गेस्ट हाउस में शादी समारोह में उस समय अफरा तफरी मच गई जब हलवाई, बारातियों में मामूली बात को लेकर भिड़ंत हो गई। इस दौरान बाराती पक्ष, हलवाई पक्ष में जमकर मारपीट हुई। पुलिस ने झगड़ा करने वाले दो बारातियों को हिरासत में लेकर थाने आई जहां उनका शांति भंग में चालान कर दिया। गुइस बारे में प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार ने बताया कि बारात में खाने को लेकर बारातियों, हलवाई में झगड़ा हो गया था। दो बरातियों को हिरासत में लेकर उनका शांति भंग में चालान किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...