बिजनौर, मई 9 -- खाने को लेकर होटल में दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई। मारपीट की वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। जिसमें डायल-112 पुलिस मौके पर मौजूद रही। इस दौरान मारपीट होती रही। हालांकि हिन्दुस्तान समाचार पत्र इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। कोतवाली शहर के नजीबाबाद प्राइवेट बस स्टैंड के पास स्थित एक होटल में देर रात होटल में चिकन खाने आए दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर विवाद शुरू हुआ। शुरुआत में दोनों पक्षों में कहासुनी हुई, जो गाली-गलौज के साथ मारपीट में बदल गई। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। मारपीट की घटना का वीडियो किसी राहगीर ने अपने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया में वायरल दिया। घटना के समय पास ही खड़ी डायल 112 की पुलिस गाड़ी के कर्मी मौके पर पहुंचे। वीडियो में दिख रहा है कि पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में भी मारपीट जारी रही। स...