मुरादाबाद, नवम्बर 11 -- नगर के साधना पैलेस में मंगलवार की शाम विवाह समारोह में थाना डिलारी क्षेत्र के गांव गक्खरपुर से 3 घंटा देर से पहुंचे बारातियों को खाना नसीब नहीं हुआ,जिसके चलते दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। लात घूंसे और कुर्सियां चली। बारात में दोगुने बाराती आने से घराती भड़क गए। दोनों पक्षों में जमकर लात घूंसे और कुर्सियां चलने लगे। जिसमें दूल्हे के पिता और दादा पिटाई से गंभीर घायल हो गए। थाना डिलारी के गांव गक्खरपुर से नजाकत के पुत्र जाने आलम की बारात नगर के रतुपुरा रोड स्थित साधना पैलेस में आई थी। जाने आलम का निकाह अब्दुल्लापुर लेदा निवासी शकील सलमानी की बेटी से होना था। बताते हैं कि शकील सलमानी ने जब वर पक्ष से बारातियों की संख्या पूछी थी तो उन्होंने 2 सौ बाराती आने की बात कही थी लेकिन मंगलवार की शाम जब 3 घंटा देर से बारात स...