नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- ऑफिस ले जाने के लिए एक अच्छी क्वालिटी का लंच बॉक्स आप सभी के पास होना चाहिए। अगर आप प्लास्टिक मटेरियल में लंच करी करते हैं, तो इसे आज से ही बंद कर दें। क्योंकि इससे आपके खाने में टॉक्सिन ट्रांसफर हो सकता है और खाने का स्वाद एवं फ्लेवर भी पहले जैसा नहीं रह जाता। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए लेकर आए हैं, लंच बॉक्स के कुछ बेस्ट ऑप्शन, जिनमें आपका खाना लंबे समय तक फ्रेश रहेगा। साथ ही साथ खाने का असल स्वाद और फ्लेवर भी बरकरार रहता है। यहां Milton, Cello जैसे ब्रांड्स के टॉप रेटेड लॉन्च बॉक्स मिल जाएंगे। Borosil के कांच के लंच बॉक्स 4 पीस के सेट में आयेंगे, जिसमें 320ml के 2 स्क्वायर बॉक्स और 240ml का 2 राउंड कंटेनर मिल जाएगा। ये ऑफिस में कैरी करने के लिए बिल्कुल परफेक्ट ऑप्शन है। साथ ही आप चाहे तो इसे ...