नई दिल्ली, नवम्बर 1 -- परिवार का पेट पालने के लिए देश छोड़कर विदेश जाने वाले लोग जब मुसीबत में फंसते हैं तो उनके पास तुरंत घर वापसी का भी विकल्प नहीं रह जाता। ट्यूनीशिया में मजदूरी करके पैसे कमाने गए झारखंड के कम से कम 48 मजदूर ऐसी बुरी परिस्थिति में फंस गए हैं कि उन्हें बिना भुगतान के भी काम कर ना पड़ रहा है। जानकारी के मुताबिक ँइस बार झारखंड के गिरिडीह, बोकारो और हजारीबाग जिले के मजदूर पिछले तीन माह बिना भुगतान के काम करने को मजबूर हैं। इस वजह से मजदूरों के सामने खाने-पीने का संकट खड़ा हो गया है। वहां फंसे मजदूरों ने वीडियो संदेश में अपना दर्द साझा करते हुए कहा है कि हम यहां बहुत बुरे हालत में हैं। मजदूरों ने कहा, कंपनी ने हमारा वेतन रोक दिया है और हमारे पास खाने तक के पैसे नहीं बचे हैं। हम बस किसी तरह अपने घर वापस लौटना चाहते हैं। साथ ...