बरेली, दिसम्बर 11 -- सुभाषनगर में एक होटल में खाने के रुपये मांगने पर आरोपियों ने संचालक और उसके भाई के साथ मारपीट की। उन पर रॉड से हमला कर दिया। इस बाबत सुभाषनगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। चारों आरोपी भाई हैं। करेली के मोहल्ला बगिया में पप्पू शाह भाई के साथ होटल चलाता है। उसके मुताबिक, बीते 8 दिसंबर को करेली के ही साहिद, हवीबा, बबुआ,और नन्हे उनके होटल पर खाना खाने आए। खाना खाने के बाद जब वे बिना पैसे दिए जाने लगे तो पप्पू शाह ने पैसे मांगे। इस पर उन्होंने गाली-गलौज की और धमकी दी। चारों आरोपियों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। जब पप्पू शाह का भाई उन्हें बचाने आया, तो हवीबा ने लोहे की रॉड से उनके भाई के सिर पर हमला कर दिया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। भीड़ जमा होने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पप्पू शाह ने पुलिस को बत...