हाथरस, अक्टूबर 22 -- हाथरस। अलीगढ़ रोड स्थित होटल पर खाने के रुपए मांगने पर होटल स्वामी व उसके बेटे के साथ आरोपियों ने मारपीट कर दी। हंगामा होने पर लोगों की भीड़ लग गई। मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल पिता-पुत्र को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के अलीगढ़ रोड स्थित धमीजा होटल पर 3 से 4 लोग खाना खाने के लिए आय हुए थे। सभी लोगों ने खाना खाया और बिना बिल दिए जाने लगे। जिस पर होटल संचालक ने खाने के बिल के रुपए मांगे। खाने के रुपए के बिल को लेकर कहासुनी होने लगी और फिर कम ज्यादा कर बिल का भुगतान कर दिया, लेकिन जाते वक्त युवक देखने की धमकी देकर गए। आरोप है कि कुछ देर बाद 10 से 12 लोग गांव एवरानपुर के दुबारा धमीजा होटल पर आ धमके और होटल संचा...