अमरोहा, मई 28 -- मंगलवार देर रात कुमराला चौकी क्षेत्र के एक ढाबे पर कुछ शराबी युवक खाना खाने के लिए पहुंचे। उन लोगों ने खाना तो खा लिया परंतु जब बिल देने की बारी आयी तो आपस में एक दूसरे पर टालने लगे। वेटर ने जल्द बिल पे करने को कहा तो उसकी पिटाई कर दी। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। मौके पर अफरा तफरी मच गई। खाना खा रहे अन्य ग्राहक भाग खड़े हुए। शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और कुछ पैसे देकर मामला रफा-दफा करवाया। पुलिस को मामले की सूचना नहीं दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...