पाकुड़, फरवरी 18 -- पाकुड़िया। प्रखंड में फाइलेरिया उन्मूलन के तहत एमडीए-आईडीए का चल रहे कार्यक्रम को लेकर मंगलवार को स्वास्थ्यकर्मियों व पर्यवेक्षकों ने लाखीपोखर, शहरपुर, जोंका खजूरडंगाल, बीचपहाड़ी, छोटा बरमसिया गांव में लोगों के घर-घर जाकर फाइलेरिया दवा खिलाई गई। वहीं बेलपहाड़ी सेंट लूकस विद्यालय में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 538 बच्चों को फाइलेरिया की दवा खिलाया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. भरत भूषण भगत ने बताया कि इस दवा का सेवन जिले के उच्चाधिकारियों ने भी किया है। यह पूर्णतः सुरक्षित दवा है। इसका कोई साइडइफेक्ट भी नहीं है। बस इसे खाली पेट में नहीं खाना है। उन्होंने मौजूद लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि फाइलेरिया की दवा दो वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को खाना है। फाइलेरिया एक वेक्टर जनित ऐसी बीमारी है जिसकी वजह से प्रभावित अंगों ...