काशीपुर, जून 22 -- काशीपुर संवाददाता। खाने के पैसे मांगने एक होटल के मैनेजर को महंगा पड़ गया। अज्ञात आठ दस लोगों ने मैनेजर पर हमला कर दिया। मारपीट के दौरान मैनेजर का बाया कान कट गया। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। ग्राम सरवरखेड़ा निवासी लियाकत उर्फ राजू मुरादाबाद रोड स्थित गौराया होटल में मैनेजर के पद पर कार्यरत है। लियाकत ने बताया की बीते 20 जून को उनके होटल में शहर निवासी 10 से 12 युवकों ने अपने किसी दोस्त की बर्थ-डे पार्टी सेलिब्रेट की थी। इस दौरान उनका खाने पीने का बिल 4700 रुपये आया था। जब होटल बिल भुगतान की बारी आई तो युवकों ने अभद्रता करते हुए 2 हजार रुपये दिए। जिस पर होटल मैनेजर व युवकों की बीच तीखी नोंकझोंक हो गई। उस दिन यह मामला शांत हो गया और युवक 2 हजार रुपये देकर चले गए। रविवार को मैनेजर होटल के किसी काम से अन्य साथी...