किशनी(मैनपुरी)।, जुलाई 5 -- यूपी के मैनपुरी में वरमाला की रस्म पूरी होने के बाद दूल्हे ने खाना खाने से इनकार कर दिया और दुल्हन पक्ष के लोगों को अपमानित करने लगा। दूल्हे का यह व्यवहार देखकर दुल्हन का माथा ठनक गया और उसने शादी करने से इनकार कर दिया। बात थाने पहुंची। लेकिन मामला नहीं सुलझा। दोनों पक्षों में सामान वापसी का समझौता हुआ तो दूल्हा बिना दुल्हन के ही बारात लेकर वापस लौट गया। थाना क्षेत्र के ग्राम कछपुरा महोली निवासी शिशुपाल सिंह पुत्र सोनेलाल कठेरिया ने पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की कि उन्होंने अपनी पुत्री की शादी एलाऊ थाना क्षेत्र के ग्राम कछपुरा निवासी शिशुपाल पुत्र रमेश चंद्र के साथ तय की थी। 4 जुलाई की रात दूल्हा बारात लेकर आ गया। बारात चढ़ने के बाद वरमाला की रस्म पूरी हुई। इसके बाद दूल्हे तथा अन्य बारातियों से खाना खाने के लिए...