अमरोहा, अप्रैल 24 -- शादी में खाने की गुणवत्ता को लेकर कमेंट करने को लेकर दूल्हे के चचेरे भाई की पिटाई कर दी गई। वह बुरी तरह घायल हो गया। पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की गई है। जानकारी के अनुसार हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव गंगाचोली निवासी जयपाल सिंह पुत्र होराम सिंह के चचेरे भाई कपिल की बारात बुधवार को गजरौला थाना क्षेत्र के गांव गई थी। दोपहर करीब तीन बजे बाराती खाना खाने पंडाल में पहुंचे। इस दौरान खाने की गुणवत्ता को लेकर दूल्हे के चचेरे भाई ने कोई कमेंट कर दिया। जयपाल का आरोप है कि गांव निवासी बिचौलिया ने अपने सात-आठ साथियों के मिलकर उसे बुरी तरह पीटा। बारात में भगदड़ मच गई। दोनों पक्षों के जिम्मेदार लोगों ने समझा कर मामला शांत कराया। जयपाल सिंह ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस तहरीर के आधार पर जांच पड़ताल के बाद कार्रवाई ...