नई दिल्ली, मई 23 -- रसोई घर में बनते खाने की खुशबू से ही अंदाजा हो जाता है कि खाना कितना स्वाद बना है। इंडियन कुकिंग में तो वैसे भी खुशबू पर बड़ा जोर दिया जाता है। कुछ खड़े मसाले ही खाने में अपनी तेज खुशबू की वजह से मिलाए जाते हैं। कुल मिलाकर कहें तो खाने का स्वाद जितना मायने रखता है, इसकी खुशबू का भी भरा-पूरा रोल होता है मुंह में पानी लाने में। हालांकि कई गृहणियों की शिकायत रहती है कि वो खाना बनाते हुए सारे मसाले तो डालती हैं लेकिन उनका खाना खुशबूदार नहीं बनता। सब्जी स्वाद तो बन जाती है लेकिन उसमें से वो खुशबू गायब रहती है। तो चलिए आज इसी से जुड़ी कुछ मजेदार टिप्स जानते हैं। ये तरीके फॉलो करेंगी तो आपका खाना हर बार इतना खुशबूदार बनेगा कि पड़ोसी भी आपके घर दावत पर पहुंच जाएंगे।दूर से आएगी खाने की खुशबू 1 अपने खाने को स्वादिष्ट के साथ-साथ ...